आफताब आलम
थाना गंभीरपुर क्षेत्र के लहबरिया निवासी तारीक और इश्तियाक के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश चली हुई आ रही है। शनिवार सुबह को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए। और देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। झगड़े में एक पक्ष से तारिक, सारिक, यासीन और दूसरे पक्ष से इस्तियाक, यासिर, फहीम,घायल हो गए। ग्रामीण ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को समझाकर शांत कराया। उसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस ने दूसरे पक्ष से 3 लोगो को चालान कर दिया।