महाराजगंज  : मनोज जायसवाल ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो व सदस्यों के साथ दिलाई शपथ, ग्राम प्रधानों ने कहा जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करूगा 

0
कुलदीप सिंह
आजमगढ़ । महाराजगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत  आराजी शंकरपुर में कुसुम, आराजी बैरिया में रामजीत यादव, इटौरा दयाल में उमेश सिंह, खजूरीबर में जय सिंह, ने नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद प्रधनो ने कहा कि गांव की जनता ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है। उसे पूरा करने का मैं प्रयास करूंगा। ग्राम पंचायत के विकास कार्य में हमेशा तत्पर रहूंगा। इस मौके पर प्रधानों ने जीतने के बाद कहा कि ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता का सम्मान करते हुए पूरी ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराया जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी मनोज जायसवाल ने प्रधान तथा सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शपथ दिलाई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम की जनता भी उपस्थित रही ।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।