विश्व योगा दिवस पर ग्रामीणों ने किया योगाभ्यास

0

शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया । विश्व योगा दिवस के अवसर पर जहाँ देश व विदेश में जगह-जगह योगा शिविरों का आयोजन किया गया , वही श्रीपतिपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सोमवार को ग्राम प्रधान द्वारा रामनगर काली मंदिर के प्रांगण में भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन मनोज सिंह (मनन्न) ने फीता काटकर किया । शिविर के संयोजक भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि अमरीश सिंह “दाढ़ी” ने लोगों से स्वस्थ रहने के लिए अपने जीवन शैली में योगा को शामिल करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर मनोरंजन यादव, मनोहर यादव, रितिक सिंह, नारद सिंह, राम कुमार सिंह, विशाल सिंह, निहाल सिंह, विवेक सिंह, झूलू सिंह, मोनू सिंह, दुष्यंत सिंह, पीयूष सिंह ,पप्पू सिंह तथा अभिषेक सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे । अंत में ग्राम प्रधान श्रीपतिपुर श्रीमती प्रियंका सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा स्वस्थ रहने के लिए योगा को अपने जीवन में शामिल करना बहुत ही जरूरी है । योगा से शरीर के साथ-साथ व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व व स्मरण शक्ति का विकास होता है ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।