अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन पर मऊ जनपद के विधानसभा घोसी के लाखीपुर क्रय केंद्र पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहकारी PCF गोदाम पर प्रदर्शन करते हुए किसानों के गेहूं खरीद एवं समय से पैसे के भुगतान के लिए मांग की, साथ ही साथ 15 जुलाई तक गेहूं खरीद के लिए सरकार से मांग की क्योंकि अभी किसानों का गेहूं 70 परसेंट नहीं खरीदा गया है, तत्काल मुख्यमंत्री इसको संज्ञान में लेकर के गेहूं खरीद के तिथि को आगे बढ़ाएं । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राज मंगल यादव ने कहा कि सरकार किसानों की गेहूं खरीदने की गारंटी प्रदान करें नहीं तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन खड़ा करके किसानों की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ने के लिए तैयार है । एक सप्ताह का सरकार ने समय बढ़ाया था लेकिन उस 7 दिन में 1 किलो भी गेहूं नहीं खरीदा गया इसलिए सरकार को यह सीधा खुली चेतावनी है कि अगर किसानों का गेहूं नहीं खरीदा गया तो हम कांग्रेस के लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेंद्र यादव, सदरबहादुर सिंह परमानंद पांडे, रजनीश उर्फ बंटी, राम प्रभाव यादव, रामकौल चौहान, कोमल यादव, योगेश मौर्य, रामयादी यादव, अमरेश आदि किसान मौजूद रहे ।