अतरौलिया पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाएं रोकने के लिए चलाया अभियान 

0
राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया क्षेत्र में आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बृद्धि को देखते हुए  प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर  सभी धार्मिक स्थल, बैंक, सार्वजनिक स्थल, रोडवेज, स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर चेकिंग के दौरान बिना लॉक के खड़ी  दोपहिया वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इस तरह की कार्रवाई से लोगों में अफरा तफरी मची रही। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं जिसे रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । कहा कि सार्वजनिक जगहों पर दोपहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है वही बिना लॉक की हुई गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया जा रहा है । सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि अगर कहीं भी इस तरह से बिना लॉक की हुई दोपहिया वाहन मिलते हैं तो उसे तत्काल थाने पर सूचित करें । पुलिस प्रशासन द्वारा उसे थाने पर लाया जाएगा तथा गाड़ी से संबंधित आवश्यक कागजात न होने की दशा में गाड़ी को सीज भी किया जा सकता है। क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी सक्रिय है जो कहीं भी बिना लाक की खड़ी गाड़ियों को आसानी से अपना निशाना बना लेते हैं और उन्हीं गाड़ियों के सहारे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे में वाहन स्वामी थाने पर आकर अपनी शिकायत दर्ज कराता है । 
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।