फूलपुर बाजार के पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाइक से गिर जाने से 23 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार गांव निवासी वकार अहमद 23 वर्ष पुत्र सैफ़ुद्दीन अहमद शाम को समान खरीदने फूलपुर आया हुआ था। फूलपुर पंजाब नेशनल बैंक के पास किसी को बचाने के चक्कर मे बाइक सहित सड़क पर गिर गया। जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन निजी अस्पताल ट्रामा सेंटर ले गए। इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।