मुबारकपुर में बिजली विभाग के अवर अभियंता चंदन यादव के नेतृत्व में बिजली की चोरी करने वालों के यहां की गई छापेमारी, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

0

अबुल फैज

(अमिलो) आजमगढ़ । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के सख्त आदेशों का असर कस्बा मुबारकपुर में विद्युत विभाग का देखने को भरपूर मिल रहा है । जिसमें अवर अभियंता चंदन यादव ने एक टीम गठित कर मुबारकपुर में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें 5 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा । पकड़े गए लोगों में फैजू रहमान पुत्र शमशु होदा पुरानी बस्ती, मोहम्मद आजम पुत्र इकबाल कुरैशी पुरानी बस्ती, चंद्रिका प्रसाद पुत्र बुद्धू राम नूरपुर बुतात, लक्ष्मी पुत्र गुलाब नूरपुर बुतात, मोहम्मद हामिद पुत्र समफिऊल्लाह पूरा खाजा शामिल है । इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया । इसके साथ ही 111 लोगों की लाइट काटी गई 1100000 रुपए राजस्व की वसूली की गई । इस अभियान में चंदन यादव अवर अभियंता ,संतोष कुमार मोहन, शेखर आदि लोग उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।