पूर्व सांसद नीलम सोनकर के लिए गए गोद (आदर्श गांव) लोहरा में पानी की टंकी बनी शोपीस, ग्रामीणों में आक्रोश
राजेश सिंह
आजमगढ़ । गोद लिए गांव लोहरा में सांसद नीलम सोनकर द्वारा एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जो अभी तक अधूरा पड़ा है। गांव वालों का मानना है कि जब से इस गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है आज तक किसी के घरों तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा । पानी की टंकी केवल दिखाने के लिए लगी है ।तथा पाइप लाइन भी बिछाई गई है, लेकिन एक साल हो गए अभी तक किसी के घरों तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा। गांव में लगी शोपीस बनी पानी की टंकी लगने से जहां ग्राम वासियों में काफी खुशी थी, वही अब सभी लोगों में सांसद के प्रति नाराजगी व्याप्त है । ग्राम वासियों का कहना है कि वैसे तो सांसद आदर्श गांव लोहरा का नाम लिया जाता है । लेकिन यहां के लोग सभी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं । बड़े-बड़े वादे करने वाली सांसद जी का कभी दर्शन भी नहीं होता । इस बात को लेकर गांव में काफी नाराजगी है। ग्राम प्रधान राज कपूर ने बताया कि अब हम इस गांव के प्रधान चुने गए हैं । उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द सभी जरूरी सुविधाएं ग्राम वासियों को देंगे । तथा यहां लगी पानी की टंकी से सबके घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य करेंगे।