अतरौलिया नगर पंचायत में बारिश के पानी ने रोका साफ-सफाई, कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ बाजार

0
राजेश सिंह
अतरौलिया नगर पंचायत मैं बारिश की पानी की निकासी ना होने के कारण साफ सफाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण जगह जगह कूड़े करकट का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण पूरे बाजार में दुर्गंध उठ रही है । एक तरफ महामारी का भय तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े से उठने वाली दुर्गंध लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। बता दे कि नगर पंचायत का कूड़ा नगर पंचायत से कुछ दूरी पर स्थित देहुला ग्राम सभा के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर जाता था। बारिश की वजह से डंपिंग ग्राउंड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है तथा रास्ते भी पानी की वजह से दलदल बन चुकी है । शुक्रवार को कूड़ा फेंकने गए नगर पंचायत का कूड़ा वाहन फंस गया था, किसी तरह सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा वाहन को बाहर निकाला गया। शनिवार को नगर की साफ-सफाई के बाद कूड़ा एकत्रित किया गया । जब फेंकने की बारी आई तो सफाई नायक  राधेश्याम ने कूड़ा डंपिंग स्थान पर जाने वाले मार्ग को दलदल बताते हुए कूड़ा ले जाने से इंकार कर दिया ।जिसकी वजह से पूरे नगर पंचायत में कूड़े का अंबार लग गया। पहले तो लोग समझे कि कतिपय कारणों से कूड़ा रुका है । अभी कुछ देर में उठ जाएगा, मगर जब दो बजे तक नही उठा तो लोगो में आक्रोश भर उठा। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड जाने वाले मार्ग में दलदल हो जाने के कारण कूड़े का बड़ा वाहन वहाँ नहीं जा सकते। सुरक्षा के लिहाज से  सफाई नायक से छोटे वाहनों में कूड़ा भरकर के नगर को साफ करने के लिए कहा गया है धीरे-धीरे जल्द ही पूरा नगर साफ हो जाएगा
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।