आजमगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि योजनाओ पर हुई चर्चा 

0
वरूण सिंह
आजमगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डी.सी.सी. डी.एल.आर.ए.सी. की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले में संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, रास्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि योजनाओ पर विशेष चर्चा की गयी, जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक जिला समन्वयक को निर्देशित किया की सभी योजनान्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य प्राप्त करना सुनाश्चित करे,  इसके साथ साथ बैठक में निर्देशित किये की जिस भी बैंक का ऋण- जमा अनुपात खराब रहेगा उन सभी बैंक जिला समन्यवक का अग्रणी जिला प्रबंधक एवं डी.डी.एम नाबार्ड के उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक करना सुनिश्चित करे । बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार द्वारा सभी बैंक जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ फसलो का बीमा राशि 31.07.2021 खाते से काट ले तथा बीमित कृषक का ब्यौरा ऑनलाइन पोर्टल पर एक सप्ताह के अन्दर दर्ज करना सुनिशिचित करे, जिससे कृषको बीमा का लाभ लेने में कोई दिक्क़त ना आये, इसके साथ साथ आई.जि.आर.एस. पोर्टल पर लंबित शिकायतों को प्रतिदिन के आधार पर निश्तारण सुनिशिचित करे । बैठक में, डी.डी.एम. नाबार्ड मो. आरिफ खान द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के तरीके के बारे में बिस्तृत चर्चा किया । जिसमेेंं फसल उत्पादन के साथ साथ अन्य गतिबिधियाँ जैसे फिशरी, कृषि यांत्रिकीकरण आदि सम्मिलित रही । बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला के साथ साथ अग्रणी जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख यूबीआई अभिषेक कुमार, डी.डी.एम. नाबार्ड मो. आरिफ खान, जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता, आरसेटी निदेशक रामानन्द मिश्र, अजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक, नगर निकाय एवं मतस्य बिभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।