बड़ी खबर : यूपी के आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद पर जानलेवा हमला, मौके से बोलेरो पिकप बरामद, 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी 

0
वरूण सिंह
यूपी के आजमगढ़ से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय निषाद के ऊपर सोमवार की देर रात जानलेवा हमला उस समय हुआ, जब संजय निषाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार के पास चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क कर रहे थे, घटना के बाद संजय निषाद उनके समर्थकों ने

 

हमलावरों की बोलेरो का पीछा किया, और तहबरपुर थाना क्षेत्र के ददरा भगवानपुर के पास बदमाशों ने बोलोरो छोड़कर फरार हो गए, इस मामले में भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद ने अज्ञात चार से पांच बदमाशों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है, बता दें कि संजय निषाद भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, सोमवार की देर रात लगभग 10:00 बजे कौड़िया बाजार के समीप संपर्क जनसंपर्क के दौरान संजय निषाद पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, लेकिन संजय निषाद बाल-बाल बच गए, इसके बाद उनके समर्थकों ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया, लेकिन बदमाश ददरा भगवानपुर गांव के पास बोलेरो छोड़ करके फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और छानबीन में जुट गए 

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।