बलिया में शुरू हुई पारिवारिक फिल्म सांवरिया नम्बर 1 शूटिंग का शुभारंभ
समाज का आईना होती हैं भोजपुरी फिल्म सलीम साजन
(बलिया) बलिया जिले के भृगु बाबा व श्रीनाथ बाबा की सरजमीं रसड़ा क्षेत्र अपने कई पौराणिक व ऐतिहासिकता के लिए सदियों जानी जाती रही है और इस पावन भूमि से अनेकानेक सृजनात्मक व रचनात्मक सामाजिक व ऐतिहासिक कार्यों को मुकाम मिला है। मंगलवार को भी इस भूमि पर एक नया अध्याय जुड़ गया। मौका व दस्तूर था भोजपुरी फिल्म सांवरिया नम्बर 1 की शूटिंग के शुभारंभ के अवसर का। इस फिल्म की शूटिंग के शुभारंभ से पहले इसके शुभ मुहुर्त पर नगर के एक मैरेज हाल के प्रांगण में इस फिल्म के निर्देशक सलीम साजन व सह निर्देशक प्रमोद सिंह टाइगर के नेतृत्व में फिल्म की पूरी टीम ने हिंदु मान्यताओं के अनुसार धर्म के अराध्य श्री गणेश भगवान की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर व नारियल चढ़ा कर फिल्म शूटिंग का शुभारंभ किया गया। शूटिंग शुभारंभ से पूर्व पत्रकारों से वार्ता करते हुए करते हुए फिल्म के निर्देश सलीम साजन ने कहा कि फिल्में समाज की आईना होती हैं और सांवरियां नम्बर 1 फिल्म भी परिवार व समाज पर गहरा छाप छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की पटकथा लिखने वाले भृगु वृंदा हैं साथ ही सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, व शिल्पी राज ने अपने गीतों से सजाया संवारा है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में स्टार कलाकर के रूप में तरूण, संजय वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, आरोही, सोनी, सुमन, धनजी, जयनाथ पारीक, कालीचरण, राहुल, अरूण कलाकार शामिल हैं।
पिन्टू सिह