अतरौलिया में बिजली कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश, जर्जर हो चुके पुराने तारों की वजह से आए दिन हो रहा है फाल्ट

0
राजेश सिंह
अतरौलिया नगर पंचायत व पूर्वी फीडर के ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बेतहाशा गर्मी में इन दिनों बिजली की काफी कटौती हो रही है, तो वहीं भीषण गर्मी तथा सामने धान की रोपाई को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है । लोगो का कहना है कि जर्जर हो चुके पुराने तारों की वजह से आए दिन लोकल फाल्ट हो रहा है, वही लो वोल्टेज की शिकायत भी है, जिसे सही करने में विद्युत विभाग के पसीने छूट जाते हैं । वही लोकल लाइनमैन के सहारे विद्युत विभाग की नैया पार हो रही है। लोकल लाइनमैन फाल्ट जोड़ने के नाम पर लोगों से 100 से 200 रुपए पैसे वसूलते हैं, जिस बात की जानकारी बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को है। ऐसे में ग्रामीणों का आरोप है कि लोकल फाल्ट के नाम पर उनसे पैसे लिए जाते हैं, तथा विद्युत बिल भी समय से जमा किए जाते हैं फिर भी लोग उमस भरी गर्मी में बिजली को तरस रहे । वही लोगों का यह भी आरोप है कि कई बार फोन करने पर लोकल लाइनमैन फाल्ट को सही करने नहीं आते हैं, जिसकी वजह से कई दिनों तक लोग अंधेरे में रहने को विवश होते हैं। जे ई अवधेश पाल ने बताया कि विद्युत कटौती नहीं कि जा रही है, फाल्ट होने की वजह से ऐसा हो रहा है । रोस्टर प्रणाली सुबह 9:00 से 11:00 तक तथा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक निर्धारित है। इसी रोस्टर प्रणाली के हिसाब से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।