आजमगढ़ : गंभीरपुर थाने में “सेवानिवृत्त” उप निरीक्षक ओमप्रकाश श्रीवास्तव की विदाई के दौरान, थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने कहा, पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया कार्य
आफताब आलम
आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर में बुधवार को सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को विदाई की गई। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया समेत कोतवाली में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव का माल्यार्पण किया और गले मिले। साथ ही उन्हें अंगवस्त्रम् व पुस्तक भी भेंट किया।![]()

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इनके द्वारा किए गए कार्यो को हम सभी कभी भूल नहीं पाएंगे। कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद यदि उन्हें जब भी हमारी आवश्यकता पड़े बेझिझक मदद मांगें। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। सेवानिवृत्त ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है। अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें। सुख व दुख दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखे, और विवेक पूर्वक निर्णय लें। सच्चा सिपाही वही है जो अपने फर्ज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हो। पत्रकार मास्टर मुहम्मद अंसार ने कहा सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कहा कि सब स्पेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने सामाजिक मूल्यों को भी समझा, यही कारण है की अपने फर्ज के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य किया, और लोगों में लोकप्रिय रहे। इसके बाद वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें घर के लिए विदा किया। इस मौके पर उप निरीक्षक नवल किशोर सिंह, हरिचरन यादव, अमरनाथ यादव, सतीश यादव, लाल साहब सिंह , अशोक विश्वकर्मा, अभिषेक उपाध्याय, राम अवतार स्नेही, अशोक मिश्रा,अफताब आलम, राजेंद्र प्रसाद, रामानंद चतुर्वेदी, राहुल पाण्डेय,राजेंद्र प्रसाद यादव डॉक्टर एस पी यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।