अपहरणकर्ताओं का पुलिस कराए नार्को टेस्ट – राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी
बिकाश सिंह
बाईट- मंत्री उपेन्द्र तिवारी
मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल
बलिया भाजपा प्रतिनिधि मंडल कप्तान विपिन टाडा से मुलाकात करते हुए
बाईट- जिला पंचायत सदस्य
बलिया-जिलापंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी खेल चरम पर है। उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी और पूर्व मंत्री नारद राय पर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने के मामले में पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी करने का किया मांग। बीजेपी से राज्याभ सांसद नीरज शेखर की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल मिला SP से ।कहा अपहरणकर्ताओं का पुलिस कराए नार्को टेस्ट। पीड़ित जिला पंचायत सदस्यों ने कहा अम्बिका चौधरी ने घूमने के बहाने अपहरण कर छत्तीसगढ़ में कैद कर रक्खा।