पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव क्षेत्र में फैला सनसनी

0

बिकाश सिंह

यूपी/बलिया जिले के फेफना थाना अंतर्गत गौरा गांव के एक पेड़ पर लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि गांव के महिला खेत में काम करने जा रही थी तभी एक युवक का पेड़ पर लटकता सौव देख गांव वालों में सूचना दी गांव वालों ने सूचना पाकर पूरे गांव में सनसनी का माहौल फैला गया रमेश राजभर पुत्र हरचंद राजभर उम्र लगभग 30 वर्ष चंनवार दुगैली के रहने वाले हैं जिनकी शादी 3 माह पूर्व संगीता देवी के साथ लव मैरिज हुआ था जोकि संगीता देवी एवं रमेश राजभर मुंबई से रात में अपने मौसी के घर बस्तावरा आए थे कि रमेश सुबह 4:00 बजे लैट्रिन करने घर से बाहर गए थे तभी यह घटना हुई इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है की आत्महत्या है या हत्या वही सूचना पाकर मौके पर कइ थानों की पुलिस एव साथ मे पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा पहुंचे घटना की पूरी जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है पुलिस ने शव को पंचनामा कर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।