शिक्षक ट्यूशन पढ़ने वाली किशोरी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने गुजरात से दोनों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
अरविंद श्रीवास्तव
बरदह आज़मगढ़, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव का 25 वर्षीय मुस्लिम युवक ज़ाफ़र पुत्र दिलशेर बगल के ही पिलखुआ गाव की 16 वर्षीया रिम्मी पुत्री राजेश कुमार को कई माह से ट्यूशन पढ़ाने जाता था । पढ़ाते पढ़ते उसने नाबालिग रिम्मी को अपने प्रेमजाल में फसा लिया, और योजना बद्ध तरीके से बीते 20 जून को घर से ले भगा, जिसकी भनक लगते ही लड़की के पिता ने बरदह पुलिस को इसकी सूचना दिया, तब थानाध्यक्ष बरदह ने पाक्सो ऐक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर एसआई बजरंग मिश्रा व देव लाल यादव को लड़की बरामदगी हेतु  लगाया, खबर है कि बरदह पुलिस ने गुजरात के वापी शहर में दोनों को एक मुस्लिम परिवार की शरण से वहॉँ की पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर, दोनों को थाने ले आयी और लव जेहाद में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर पाक्सो ऐक्ट सहित कई धाराओं में जेल भेज दिया ।जबकि नाबालिग लड़की को महिला पुलिस की अभिरक्षा में चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेज दिया ।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।