आजमगढ़ : माहुल बाजार में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, 20 रोज से जला है ट्रांसफार्मर, पूर्व प्रधान लियाकत अली व पुलिस कर्मियों के समझाने से जाम हुआ समाप्त 

0
श्याम सिंह
माहुल (आज़मगढ) स्थानीय नगर पंचायत में 20 दिनों से जले ट्रांसफार्मर को लेकर वार्ड नं0 पांच के ग्रामीणों ने शनिवार दिन में ढाई बजे सैकड़ो की संख्या में सड़क पर उतरकर माहुल अम्बारी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर माहुल चौकी प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य मय फोर्स मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। माहुल नगर पंचायत के वार्ड नं0 5 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर का 10 केवीए का ट्रांसफार्मर 20 दिनों से जला पड़ा है, जिससे यहां के लगभग 100 घरों में अंधेरा छाया हुआ है। उसी समय से वार्ड वासी ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे है, परन्तु कोई भी इस समस्या पर ध्यान नही दे रहा था । बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरे आश्वासन से आजिज आ कर भीषण गर्मी से तिलमिलाये सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सड़क पर उतर गए और माहुल अम्बारी मार्ग पर जाम लगा दिया, और बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। मार्ग को ग्रामीणों द्वारा जाम कर देने से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई । सूचना पर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य व पूर्व प्रधान लियाकत अली ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर 48 घंटे में ट्रांसफार्मर लग जाने का आश्वासन दे कर जाम को समाप्त कराया। यह जाम ढाई बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे एक घंटे तक रहा। इस मौके पर रीता बिंद, प्रेमा विन्द, सावित्री,जमालु, ओम प्रकाश, जय राम,आदि लोग रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।