पुरानी प्रतिष्ठा कायम रखना है तो संगठित होना पड़ेगा -अनिल सिंह

0

 

Vikash singh

बलिया। क्षत्रिय समाज असंगठित होने के कारण राजीनीति,समाज,ठेका, रोजी-रोटी, नौकरी आदि सहित हर क्षेत्रों में पिछड़ता जा रहा है। यहां तक कि समाज में आज के दौर में उसे अपमानित भी होना पड़ रहा है ।आज समाज में अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को कायम रखना है तो इस समाज को जागरूक एवं संगठित होना पड़ेगा ।उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह ने पंदह ब्लॉक के पकड़ी गांव में ब्लॉक अध्यक्ष अभिजीत सिंह सेंगर के आवास पर क्षत्रिय भारत महासभा की परिचायक बैठक में रविवार को देर शाम कहा। श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को राजभर समाज से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिनकी संख्या मात्र 3% है ।आज माननीय ओमप्रकाश राजभर ने जब राजभर समाज को संगठित किया तो इस समाज की प्रतिष्ठा बढ़ गई ।किसी को राज्यसभा सांसद तो किसी को बलिया जनपद का प्रभारी तो किसी को विधायक सहित आदि पदों से नवाजा गया। लेकिन हमारी संख्या 9% होने के बावजूद संगठित न होने के कारण इसे कोई पूछने वाला नहीं है ।ऐसा नहीं है कि आजादी से पहले हम लोगों की संख्या बल अधिक थी लेकिन हमारे समाज के 10 लड़केVikash जहां खड़े हो जाते थे तो किसी को हमारे साथ बद्तमीजी करना तो दूर उन्हें खड़ा होने तक की हिम्मत नहीं होता था क्योंकि उस समय हमारा समाज संगठित होता था। बैठक को प्रमुख रूप से सच्चिदानंद सिंह अध्यक्ष थाणे महाराष्ट्र, मृत्युंजय सिंह उपाध्यक्ष जनपद बलिया, वीरेंद्र सिंह जिला मंत्री ,वीरेंद्र सिंह , पप्पू सिंह, त्रिवेणी सिंह,दरोगा सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अंकित सिंह, अभिषेक सिंह ,राकेश सिंह, कृष्णा सिंह सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता अभिजीत सिंह सेंगर अध्यक्ष पंदह ब्लाक एवं संचालन उपेन्द्र नाथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गड़वार ने किया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।