गोंडा बलरामपुर के पूर्व सांसद रिज़वान जहीर की लखनऊ में 10 करोड़ 80 लाख की संपति हुई जप्त

0

Prev 1 of 1 Next
Prev 1 of 1 Next
प्रदेश स्तरीय माफिया अपराधी रिजवान जहीर की लखनऊ स्थित 29 जून 2022 को करीब 10 करोड़ 80 लाख रूपये की सम्पत्ति कुर्क/जप्त की गई। जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 सरकार बनाम रिजवान जहीर अंतर्गत धारा 14(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अधीन दिनांक 14/06/2022 के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह कमिश्नरेट लखनऊ एवं प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी ओम प्रकाश चौहान एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मड़ियाव अनिल सिंह कमिश्नरेट लखनऊ, के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र अंतर्गत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा प्रशासक नियुक्त कर कार्यवाही के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश के उपरांत माफिया/अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व० जहीरूल हक,निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की अवैध रूप से अर्जित जनपद लखनऊ मे स्थित संपत्ति जो अपराधी/ माफिया रिजवान जहीर की पत्नी हुमा रिजवान के नाम थी को कुर्क/जप्त कर प्रशासक नियुक्त किए गए प्रभारी निरीक्षक मड़ियाव अनिल सिंह की सुपुर्दगी में किया गया। 1 गाटा सं0 1087 ख में 0.068 हे0 भूमि 2. गाटा सं0 1088 में 0.252 हे0 भूमि। 3. गाटा सं0 1201 ख में 0.647 हे0 भूमि।उपरोक्त तीनो गाटा सं0 की भूमि लखनऊ स्थित ग्राम अल्लूनगर डिगूरिया थाना मड़ियाव की हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ 80 लाख रुपये है को जप्त/कुर्क किया गया। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।