बलरामपुर नगर पालिका परिषद में ईदुल अजहा बकरीद को लेकर प्रतिनिधि शाबान अली ने ईओ व क्रमचार्यो के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर में ईद-उल-अजहा(बक़रीद) पर्व से पूर्व नगर पालिक में मीटिंग का आयोजन कर साफ सफाई पथ प्रकाश पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने जे लिय नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा ने दिया निर्देश
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष किताबुन्निशा के निर्देश पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ ईद-उल-अजहा(बक़रीद) पर्व पर साफ सफाई, पथ प्रकाश व पेयजल व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन नगर पालिका कार्यालय में किया गया। ईद-उल- अजहा से पूर्व सभी कब्रिस्तान व धार्मिक स्थलों के आसपास की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। ईद उल अजहा के दिन सभी धार्मिक स्थलों,ईदगाह,मस्जिद कब्रस्तानो के आसपास विशेष साफ-सफाई व चूने का छिड़काव कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। ईद-उल-अजहा नगर में 3 दिन मनाया जाता है तीनों दिन मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ईद उल अजहा से पूर्व रात का 4:00 बजे से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का और विद्युत ना रहने पर ओवरहेड टैंक को और मोबाइल जनरेटर से कराई जाए जिससे पेयजल की किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा द्वारा नमाज़ियों के लिए ईद उल अजहा के दिन सभी ईदगाह के पास प्याऊ स्टाल लगाने और पानी के टैंकर वा कई टोटी वाला स्टैंड लगाने का निर्देश दिया गया जिससे नमाजियों को वजू करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।। ईद उल अजहा से पूर्व सभी कब्रस्तानो मार्गों व धार्मिक स्थलों के पास लगी पथ प्रकाश की लाइट यदि कहीं खराब हो तो उसे सही करा कर प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जाए। विद्युत ना रहने पर जनरेटर के माध्यम से साय काल 3 दिन तक मुख्य मार्गो की पथ प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ कराई जाए। मस्जिद ईदगाह कब्रिस्तानो के आसपास रोड क्रॉस का ढक्कन यदि कहीं टूटा है तो उसे तत्काल नया ढक्कन लगवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल, सहायक अभियंता आर के पूरी, जे ई भरत सिंह वर्मा,सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह,शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार सक्सेना, सुरेश गुप्ता,बृजेश पाल,अनिल कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट