महुआ में दिन भर गायब रहे बिजली

0

महुआ में दिन भर गायब रहे बिजली
महुआ। महुआ में सोमवार को दिनभर बिजली नदारद रही। जिससे उपभोक्ताओं में रोष दिखा। उमस भरी गर्मी और तेज धूप में लोगों को बिजली नहीं मिलने से भारी परेशानी आई। लोगों ने बताया कि यहां विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण दिल्ली नहीं मिल पाती है। अनियमित बिजली आपूर्ति किए जाने से इस समय लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
यहां संजय मिश्रा, रामनंदन सहनी, जयप्रकाश निषाद बरनाला, नवीन कुमार, सुरेंद्र कुमार, राकेश सिंह आदि ने बताया कि इधर बिजली की अनियमित आपूर्ति की जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। बिजली कब आती है और कब जाती पता ही नहीं चलता। यहां पिरोई सब स्टेशन के चांदसराय फीडर में तो बिजली की आंख मिचौनी देखी जाती है। सोमवार को तो बिजली की अता पता ही नहीं रही। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को पेड़ पौधों की छांव का सहारा लेना पड़ा। रात को बिजली गायब रहने से गांव और शहर में अंधेरा कायम रहा। एसयूसीआई के ललित कुमार घोष, भाकपा के विश्वनाथ बिपलबी, पिंकी कुमारी, उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा बाबू आदि ने बताया कि अगर यहां विद्युत कार्यालय द्वारा बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं की जाती है तो जोरदार आंदोलन होगा। इधर विभागीय एसडीओ लल्लू प्रसाद ने बताया कि कई जगहों पर ट्रांसफार्मर बदलने के कारण बिजली आपूर्ति में दिक्कत हुई।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।