पूर्व मंत्री के निधन पर शोक

0

पूर्व मंत्री के निधन पर शोक
महुआ। नवनीत कुमार
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की सोमवार को हुई असामयिक निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली उनमें शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि नरेंद्र बाबू एक प्रखर प्रवक्ता और अच्छे नेता थे।
महुआ में जदयू के नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद यादव, संजय कुमार गिरि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जागेश्वर राय, उमेश सिंह, विनोद सिंह कुणाल, वीरेंद्र सिन्हा, डॉ आसमा परवीन के अलावा विभिन्न दलों के कार्यकर्ता समासेवी सत्येंद्र कुमार, डॉ आरपी सिंह, डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ एमके सिंह, डॉ वी दयाल सिंह, रजत रंजन, ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, प्रो वेद प्रकाश पटेल आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे नेता विरले ही मिलते हैं। नरेंद्र बाबू की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनका निधन पार्टी ही नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।