डायरेक्टर अजहर हुसैन के म्युज़िक वीडियो “फासले कम” की सक्सेस पार्टी में लगा सितारों का मेला पिछले दिनों मुम्बई में डायरेक्टर अजहर हुसैन के म्युज़िक वीडियो “फासले कम” की सक्सेस का जश्न मनाया गया तो यहां काफी फिल्मी हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। इस वीडियो में अन्नू कश्यप और मेहुल भोजक ने फीचर किया है। इसमे विशेष उपस्थिति सुफियान कपाड़िया की है।म्युज़िक वीडियो की सक्सेस पार्टी में जो अतिथि मौजूद थे उनमें सुनील पाल कॉमेडियन, राजकुमार कनौजिया अभिनेता, भुपेलिन्द्र बावा (भुप्पी), सुरेंद्र ठाकुर (पाजी), बॉबी सिद्धू, शमा परवेज खान, मनीष जैन, अश्विन ठक्कर, रामा मेहरा, ज़ैद खान, अफरोज खान (रिक रोज़ू), सागर सलमान, प्रिंस गौरव और जुबैर खान (B4U म्यूजिक हेड) का नाम उल्लेखनीय है।अज़हर हुसैन द्वारा बड़ी कुशलता से डायरेक्ट किए गए सांग फासले कम को अनु कश्यप ने प्रोड्यूस किया है जबकि इस म्यूजिक एल्बम के कॉन्सेप्ट डिज़ाइनर और एसोसिएट डायरेक्टर नाज़ काज़ी हैं।इस रोमांटिक सांग के संगीतकार, गीतकार और सिंगर अरविंद सिंह चौहान हैं। गाने के डी.ओ.पी. संतोष हंकारे, एडिटर अभिराज यादव, प्रोडक्शन मैनेजर शाहिद खान, सहायक निर्देशक मोहित गुप्ता, स्टिल फोटोग्राफर शुभम मराठे हैं। निर्देशक अज़हर हुसैन अपने इस वीडियो की सफलता से काफी खुश और उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बी 4 यू म्युज़िक पर रिलीज इस एल्बम को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है, जिसके लिए मैं तमाम म्युज़िक लवर्स का शुक्रिया अदा करता हूँ। प्रोड्यूसर अनु कश्यप ने भी इस सांग की मेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ा इस वजह से गाना इतना ग्रैंड बन पाया है। गौरतलब है कि डायरेक्टर अज़हर हुसैन के बहुत से अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं और कई म्युज़िक वीडियो भी वह निर्देशित कर रहे हैं।मिट्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777