बिहार(समस्तीपुर)मजदूरों का सशक्त आवाज बनेगी खेग्रामस- सुरेन्द्र
*मजदूरों का सशक्त आवाज बनेगी खेग्रामस- सुरेन्द्र*
*मजदूर हितैषी योजनाओं में हमारी बर्दाश्त नहीं- खेग्रामस*
ताजपुर / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) 7 जुलाई 2022
मजदूर हितैषी योजनाओं में हकमारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मनरेगा, राशनकार्ड, सोख्ता, पशुशेड, आवास आदि में बेतहाशा लूट- मनमानी जारी है. मजदूर के जगह ट्रेक्टर, जेसीबी से काम कराया जा रहा है. बढ़ती महंगाई को लेकर राशन में तेल, दाल, चीनी, नमक आदि जोड़ने के मांग को लेकर संघर्ष चल रहा था लेकिन उल्टे गरीबों का राशनकार्ड बंद किया जा रहा है. यूपी, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी है. तेज चलने वाला प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. बिजली गरीबों के पहुंच से बाहर हो रही है. खेग्रामस 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने की मांग को लेकर संघर्षरत है. खेग्रामस को मजबूत बनाकर इसे लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा.
उक्त बातें भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने फतेहपुर वार्ड-12 खेग्रामस के सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा. मौके पर सुलेखा कुमारी, विभा कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर 50 से अधिक महिला- पुरूषों को खेग्रामस का सदस्य बनाया गया.