बिहार छपरा। नयागांव में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत निकाला गया प्रभातफेरी
बिहार छपरा। नयागांव में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत निकाला गया प्रभातफेरी– नयागांव –बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान प्रवेशोत्सव जागरुकता को लेकर सोनपुर प्रखण्ड अंतर्गत नयागाँव में स्थित गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में शनिवार को प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जो सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर से निकलकर नयागांव बाजार,रसूलपुर, मकड़ा,थाना चौक,बरियारचक कस्तूरीचक समेत कई गांवों का भम्रण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर इस कार्यक्रम का समापन हुआ।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नवम् कक्षा में नामांकन को लेकर प्रधानाचार्य अरुण तिवारी के अगुवाई में यह प्रभातफेरी निकाली गई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं प्रभातफेरी के माध्यम से प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जा रहा है जो एक जुलाई से पन्द्रह जुलाई तक नवम कक्षा में नामांकन का यह अभियान चल रहा है।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से विद्यालय के शिक्षक देवानंद ठाकुर ,परवेज अनवर,जागेश प्रसाद सिंह,राजीवरंजन,मनीष कुमार, शिवशंकर,रविशंकर कुमार,सुधांशु कुमार रजक, सुबोध कुमार सिंह,राजकिशोर कुमार,संजय कुमार,विनोद कुमार,निहारिका,रेणु कुमारी, कुमारी बन्दना,पूनम कुमारी समेत गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।