बिहार वैशाली। ग्रामीण इलाकों में भी शिविर लगाकर किया जा रहा टीकाकरण

0

प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद बढ़ी
ग्रामीण इलाकों में भी शिविर लगाकर किया जा रहा टीकाकरण
महुआ, नवनीत कुमार
बिहार वैशाली/ महुआ में बढ़ते कोविड के मरीज को देखते हुए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। यहां प्रिकॉशन डोज लेने वालों की तादाद बढ़ी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीच सोमवार को यहां विभिन्न जगहों पर टीकाकरण किया गया।
महुआ में बीते एक सप्ताह के दौरान एक दर्जन से अधिक कोविड के मरीज पाए गए हैं। इसे देखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि अभी प्रिकॉशन रोज लेने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जो लोग प्रिकॉशन डोज लेने से मुंह मोड़ रहे थे, वह अब सक्रियता बरतते हुए स्वयं पहुंचकर टीकाकरण करा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम, श्याम प्रकाश, सुधीर आदि अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत हैं। स्वास्थ प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर विभिन्न टीमों को लगाया गया है। मालूम हो कि महुआ पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल से भेजे गए ट्रूनेट जांच से एक दर्जन से अधिक कोविड के मरीज पाए गए हैं। हालांकि संक्रमित मिले मरीजों की स्थिति सामान्य बताई गई ह। उन्हें अस्पताल द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई गई है और होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।