बिहार/समस्तीपुर।माले प्रखंड सम्मेलन 8 अगस्त को- उमेश कुमार
बिहार/समस्तीपुर।माले प्रखंड सम्मेलन 8 अगस्त को- उमेश कुमार
खेग्रामस एवं किसान महासभा का सदस्यता अभियान होगा तेज- सुरेन्द्र
ताजपुर नगर परिषद का चुनाव मजबूती से लड़ेगी माले
प्रखंड को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग पर 6 अगस्त को प्रखंड पर किसानों का प्रदर्शन
ताजपुर / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) , 13 जुलाई 2022
8 अगस्त को भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन करने, खेग्रामस एवं किसान महासभा का सदस्यता अभियान में तेजी लाने, पंचायतों में किसान सम्मेलन करने, नगर परिषद चुनाव मजबूती से लड़ने का निर्णय बुधवार को नप क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड- 26 में आहूत भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. बतौर पर्यवेक्षक जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार मौजूद थे. आसिफ होदा, नौशाद तौहीदी, सोनिया देवी, अनीता देवी, बासुदेव राय, संजीव राय, शंकर सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुंशीलाल राय समेत अन्य प्रखंड कमिटी सदस्यों ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये.
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम कार्यकर्ता अपनी भूमिका को बढाते हुए बैठक से लिया गया निर्णय को मजबूती से लागू करें. उन्होंने कहा कि ताजपुर में पार्टी एवं किसान- मजदूर, छात्र- नौजवान, महिला संगठन को आगे बढ़ने की अपार संभावना है. हमें जनता खासकर दलित- गरीब तबके के बीच जुड़ाव बढ़ाना होगा. छोटे- मझोले किसानों, व्यवसाइयों से संबंध स्थापित करना होगा. यहाँ हरेक सरकारी कार्यालय लूट- भ्रष्टाचार की चपेट में है. पुलिसिया मनमानी के साथ भ्रष्टाचार जारी है. विकास योजनाओं में बेइंतहा लूट है. शिकायत करने पर दोषी पर कारबाई करने के बजाय उल्टे शिकायतकर्ता को तंगोतबाह किया जाता है. विकास एवं लूट से ध्यान भटकाने को साजिश के तहत सरकार हिंदू- मुस्लिम, मंदीर- मस्जिद के नाम पर एक दूसरे को लड़वा रही है. पंचायत योजना नगर परिषद क्षेत्र से हटाकर नगर परिषद का विकास रोक दिया गया है. सुखाड़ दस्तक दे रही है. वास- आवास, पेंशन, नाला, सड़क, खुखाड़ पैकेज आदि को लेकर हमें संघर्ष तेज करना होगा.