बलरामपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्योँ की हुई समीक्षा बैठक

0

बलरामपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न केंद्रीय मंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाए जाने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रों को दिए जाने का दिया निर्देश 14 जुलाई 2022 को केंद्रीय राज्य मंत्री सांख्यिकी कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं योजना मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।इस दौरान जिलाधिकरी श्रुति विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय मंत्री द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन, हर घर नल योजना, निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, बाढ़ से बचाव संबंधित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, बीज की उपलब्धता एवं वितरण, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की स्थिति, स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति, निशुल्क राशन वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, घरौनी वितरण, छात्रवृत्ति योजना, अभ्युदय योजना, ऋण मेला, रोजगार मेला, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण अभियान, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, पीएम स्वनिधि योजना, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, मिशन कायाकल्प आदि की समीक्षा की गई। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों में तेजी लाए जाने एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिए जाने, चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष (श्रावस्ती)/पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)ज्योति गौतम,जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, अवधेश श्रीवास्तव शंकर दयाल पांडे, श्याम मनोहर तिवारी,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’व अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।