डोर स्टेप डिलीवरी के लिए पंचायतवार रोस्टर बनायें और पीडीएस गोदाम के पास उसे प्रदर्शित करायें – जिलाधिकारी.

0

डोर स्टेप डिलीवरी के लिए पंचायतवार रोस्टर बनायें और पीडीएस गोदाम के पास उसे प्रदर्शित करायें – जिलाधिकारी.
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर :- जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में प्रखंडों के पीडीएस गोदामों के सहायक गोदाम प्रबंधकों ( एजीएम ) को निदेश दिया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए पंचायत वार रोस्टर बना लें और उसका पलैक्स बनवाकर गोदाम के पास लगा दें तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें । जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन का वितरण निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित किया जाय । लाभूकों को सही वजन के साथ , पॉस मशीन से पर्ची निकाल कर निर्धारित दर पर राशन उपलब्ध करायी जाय । इसमें कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि एफसीआई के गोदाम से उठाव एवं पीडीएस गोदाम तक अनाज को पहुँचाने के समय ट्रांसपोर्टर के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय ताकि कम अनाज की प्राप्ति की शिकायत दूर किया जा सके । यह व्यवस्था एक माह करके उसका फीडबैक लिया जाय कि सुधार हो रहा है कि नहीं । जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि एफसीआई , पीडीएस गोदाम ट्रांसपोर्टर और डीलर की मनमानी नही चलेगी और हर हाल में इसे दूर किया जाएगा । बैठक में उपस्थित सभी एमओ को निदेश दिया गया कि प्रति माह सही समय पर वितरण सही वजन , सही रेट और पॉस मशीन की पर्ची संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये । सभी एमओ से पिछले दो माह के कार्यों का लेखा लिया गया । आज की बैठक में जिलाधिकारी का मुख्य फोसक एक बोरे में अनाज की तौल पर केन्द्रित था । जिलाधिकारी यह जानना चाहते थे कि क्या बोरे में अनाज 50 किलो ही रहता है या इससे कम भी रहता है । इस पर एफसीआई के प्रबंधक से भी पूछ – ताछ की गयी और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि बारे में अनाज की तौल से संबंधित प्रमाण – पत्र प्रतिमाह जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे । जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि ट्रांसपोर्टरों के कार्यों की समीक्षा करें और जिनका प्रदर्शन खराब हैं उन्हें कार्य से मुक्त करें । आवश्यकतानुसार गाडी की संख्या नहीं उपलब्ध कराने पर भी कार्रवाई की जाय । जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय गाईड लाईन का पालन करायें और इससे हट कर कोई कार्य नहीं करें । सभी एमओ को कमजोर वर्ग के टोलों में प्रतिदिन रेण्डमली फोन कराकर राशन की सही मात्रा के मिलने की जानकारी प्राप्त करने और इसे पंजी में दर्ज करने का निदेश दिया गया । ताकि कार्यालय जाँच के समय यह पता चल सके कि कितने लोगों से इस तरह का फीडबैक लिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को देख लें कि उनका कार्ड बना है कि नहीं । इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंद जिनको कार्ड नहीं है उनका कार्ड बनवादें । अगर उनके पास आधार नहीं है तो आधार बनवाने के लिए कैम्प लगायी जाय ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके । बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह , एसडीओ हाजीपुर श्री अरूण कुमार , एसडीओ महनार श्री सुमित कुमार , एसडीओ महुआ श्री संदीप कुमार , प्रबंधक एफसीआई , जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम वैशाली सभी सहायक प्रबंधक पीडीएस गोदाम एवं सभी एमओ उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।