उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन उ० प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी मंदिर देवीपाटन तुलसीपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का निशुल्क किया गया स्वास्थ्य परीक्षण दिनांक – 17 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी मंदिर देवीपाटन तुलसीपुर में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र प्रताप शाही द्वारा किया गया। इस दौरान महंत देवीपाटन मंदिर श्री मिथलेश नाथ योगी उपस्थित रहे। इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भ्रमण कर चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मरीजों को प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर परीक्षण में रेफर मरीजों का सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रबंधन प्राधिकरण आपदा के समय आम जनमानस के हित में काम करने के साथ ही साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि जनपद में जल्द ही थारू जनजाति क्षेत्र पचपेड़वा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को डर्मेटोलॉजिस्ट नियुक्ति किए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुशील कुमार,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, आपदा सलाहकार सचिन मदान, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार, तहसीलदार तुलसीपुर, सहारा हॉस्पिटल के डॉ० मनीष सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777