कौन होगा 25 जुलाई को देश का प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति

0

*कौन होगा देश का प्रथम नागरिक?*

*देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई यानि सोमवार को मतदान होगा और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी।*

*सत्ताधारी बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए गठबंधन और विपक्ष ने राष्ट्रपति उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।*

*संसद और तमाम राज्यों की विधानसभाओं में करीब 4,800 सांसद और विधायक अपने मतदान का प्रयोग कर नये राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।*

*ये मतदान कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।*

*वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को नये राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा।*

*आपको बता दें कि 24 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होनेवाला है।*

*एनडीए ने इस बार झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है।*

*वहीं विपक्षी पार्टियों ने यशवंत सिन्हा को इस पद के लिए चुनाव में उतारा है।*

*राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून थी।*

*चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार एक सांसद के वोट का मूल्य 700 है।*

*अलग-अलग राज्यों में हर विधायक के वोट का मूल्य अलग-अलग होता है।*

*उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विधायक के वोट का मूल्य 208 है।*

*झारखंड और तमिलनाडु में 176 है।*

*सिक्किम में प्रति विधायक वोट का मूल्य 7 है, जबकि नगालैंड में यह 9 और मिजोरम में 8 है।*

*संसद के निर्वाचित सदस्यों और राज्य विधानसभाओं के सदस्यों को 18 जुलाई को मतदान के लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र मिलेंगे।*

*सांसदों को जहां हरे रंग के मतपत्र मिलेंगे, वहीं विधायकों को गुलाबी रंग में मतपत्र दिये जाएंगे।*

*सभी को अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए चुनाव आयोग की विशेष कलम का इस्तेमाल करना होगा।*

????? ????

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।