बिहार/वैशाली। संत संत निरंकारी मंडल पर 88 लोगों ने किया रक्तदान

0

संत संत निरंकारी मंडल पर 88 लोगों ने किया रक्तदान
महुआ मधौल स्थित संत निरंकारी मिशन के भवन पर एम्स से आई डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा लिए गए रक्त, रक्तदान करने के लिए सेवादलों के सदस्यों में मची रही होड़
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ के मधौल स्थित संत निरंकारी भवन पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां सेवादल के 88 सदस्यों द्वारा रक्त दिए गए। रक्तदान करने के लिए यहां उनमें होड़ मची रही। यहा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में पहुंचे लालगंज के विधायक संजय सिंह के अलावा राजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि ने इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मिशन के द्वारा गरीबों के लिए रक्तदान महादान किया जाता है। मिशन के संयोजक दिनेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, रमेश, सचिन, गीता देवी, नरेश शर्मा, रविंद्र कुमार राय आदि सक्रिय होकर कार्यक्रम को संपन्न कराया। यहां पर रक्तदान करने में महिलाएं भी आगे रही। वे शिक्षा से अपना रक्तदान कर रही थी। इसके साथ ही यहां सत्संग सभा और गुरु पूजा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सत्संग में आए श्रद्धालुओं को मानव जीवन को खुशहाल बनाने के लिए प्रवचन का रसपान कराया गया। कार्यक्रम को लेकर महुआ मुजफ्फरपुर मार्ग मधौल स्थित संत निरंकारी भवन के पास सड़क पर भीड़ भाड़ बनी रही। हालांकि सेवा दल के सदस्यों द्वारा सक्रियता बरती जा रही थी। ताकि किसी को सड़क आर पार करने में परेशानी ना हो। यहां हर व्यक्ति श्रमदान में लगा था। मिशन के सदस्यों में अनुशासन और प्रशासन की प्राथमिकता दी जाती है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।