बिहार, ताजपुर / समस्तीपुर   । मानवाधिकार एवं इस का विकास पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 

0

बिहार, ताजपुर / समस्तीपुर   । मानवाधिकार एवं इस का विकास पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

ताजपुर / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) आज 19 जुलाई 2022 को डॉ लोहिया कर्पूरी विशेश्वरदास महाविद्यालय ताजपुर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्वर्ण जयंती समारोह के सुअवसर पर प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विषय *”मानवाधिकार एवं इसका विकास”* पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसके आयोजक एवं निर्णायक मंडल में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ हुस्न आरा, डॉ गायत्री कुमारी एवं डॉ अनिल शर्मा रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री निशिकांत जायसवाल एवं आइक्यूएसी समन्वयक श्री रजत सुभ्र दास की देखरेख में संपन्न कराया गया। आयोजन सचिव ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश बच्चों को विषय वस्तु के प्रति जागरूकता लाना एवं ज्ञान की अभिवृद्धि करना है। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि महाविद्यालय स्वर्ण जयंती के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि मानवाधिकार मनुष्य के गरिमापूर्ण जीवन यापन के लिए अत्यंत आवश्यक है ।पहले राजतंत्र के समय में मजदूरों के काम के घंटे सीमित नहीं थे उन्हें काम की मानवोचित दशाएं भी मुहैया नहीं थी। परंतु विश्व पटल पर मानवाधिकार की संकल्पना आने के बाद इस व्यवस्था में परिवर्तन आया ।काम के घंटे निश्चित किए गए एवं विभिन्न देशों के अपने -अपने संविधान में मौलिक अधिकार के रूप में विभिन्न मानवीय अधिकारों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार पोद्दार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ हुस्न आरा ने किया। मौके पर डॉ उदय कुमार, डॉ हरिमोहन प्रसाद, डॉ संजीव विद्यार्थी, डॉ सुषमा सरोज, डॉ शहनाज आरा, डॉ बलराम कुमार, श्री आशीष कुमार ठाकुर, डॉ सीमा कुमारी, डॉ शाज़िया परवीन, डॉ ददन राम एवं अन्य शिक्षकों के अलावे अजीत कुमार, सौरभ कुमार, नितेश कुमार, तबरेज आलम, रणधीर कुमार, हरिश्चंद्र पोद्दार आदि उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।