बिहार,समस्तीपुर-ताजपुर।खेग्रामस सदस्यता के माध्यम से संगठन विस्तार में जूटी माले*
*खेग्रामस सदस्यता के माध्यम से संगठन विस्तार में जूटी माले*
*आंटा, चावल, दाल, दही समेत अन्य खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगाना शर्मनाक- सुरेन्द्र*
*महंगाई से गरीबों का जीना हुआ दूभर, राशनकार्ड में दाल, तेल, चीनी, नमक उपभोक्ताओं को मिले- ब्रहमदेव प्र० सिंह*
ताजपुर. / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) 19 जुलाई 2022
दलित- गरीब- महिला- मजदूर को खेग्रामस का सदस्य बनाकर संगठन विस्तार में जूटी है भाकपा माले. दलित बस्ती चकमोतीपुर को केंद्र कर मंगलवार को खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में दलित मजदूर ने खेग्रामस का सदस्यता ग्रहण किया. अभियान का नेतृत्व में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने किया.
मौके पर उपस्थित महिला-मजदूरों से महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी पर विमर्श किया गया. लोगों ने बढ़ती महंगाई से से परेशानी को लेकर आक्रोशित दिखे.
तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में पंचायत से संबंधित योजना मसलन आवास, मनरेगा, पशुशेड, सोख्ता आदि की व्यवस्था नहीं है. माले नेता ने इन योजनाओं को नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू करने की मांग सरकार से की है.