बिहार/समस्तीपुर।लशकारा गाँव के में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ समारोह के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई
लशकारा गाँव के में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ समारोह के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई
मोरवा / समस्तीपुर ( अब्दुल कादिर ) जिले के मोरवा प्रखंड के लशकारा गाँव के वार्ड संख्या तीन में ब्रह्म बाबा पूजनोत्सव समारोह के अवसर पर दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ समारोह के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 351 कुमारी कन्याओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा हाथी, घोड़े बैंड बाजे के जुलूस के साथ क्षेत्रिय परिक्रमा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बाबाखुद नेश्वर धाम मोरवा शिवगंगा तालाब के निकट से पवित्र जल, कलशों में भरकर नगर परिक्रमा करते हुए कलश यात्रा यज्ञ मंडप पर पहुंची। वही मौके पर दिलीप कुमार चौधरी, दिनेश चौधरी, संजय चौधरी, पुनीत चौधरी, नवल चौधरी, अशोक चौधरी, राजकुमार चौधरी , भोला महतो, मुकेश चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, संजय महतो, दीन दयाल महतो, परमेश्वर चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।