बिहार/ पटना। क्या माध्यमिक शिक्षक संघ ने सीनियर शिक्षक को चुनाव लड़ने से रोक संबंधित कोई पत्र जारी की है?
बिहार/ पटना। क्या माध्यमिक शिक्षक संघ ने सीनियर शिक्षक को चुनाव लड़ने से रोक संबंधित कोई पत्र जारी की है?
अनुमंडल पटना सिटी में शिक्षक संघ के चुनाव में हुई धांधली।
तहलका न्यूज डेस्क
पटना सिटी :बिहार राज्य निर्वाचन आयोग , माध्यमिक शिक्षक संघ से चुनाव परिणाम रद्द करने की मांग : अनिल कुमार उर्फ रश्मि शिक्षक प्रतिनिधि, मारवाड़ी उच्च विद्यालय पटना सिटी ,अनुमंडल पटना सिटी के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा हुए विभिन्न पदों पर चुनाव में घोर अनियमितता हुई है I इस चुनाव नियोजित शिक्षकों ने गुप्त तरीके से अपनी मनमानी कर अपने लोगों के बीच चुनाव करा पद पर आसीन हो गये l सीनियर शिक्षक को बताया तक नहीं गया. चुनाव पर्यवेक्षक को भी गुमराह किया गया. किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई. सीनियर शिक्षकों को चुनाव लड़ने से वंचित रखा गया , जो काफी निंदनीय
है I हम राज्य निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि अलोकतांत्रिक तरीके से भ्रष्ट्राचार युक्त इस चुनाव परिणाम को रद्द करते हुए, पुनः चुनाव कराया जाये और नियमित
शिक्षक इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें l