बिहार/वैशाली।मुखिया राम एकबाल चौरसिया की अध्यक्षता में अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0

बिहार1/वैशाली।मुखिया राम एकबाल चौरसिया की अध्यक्षता में अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वैशाली/पातेपुर के बलिगांव पंचायत के पंचायत सरकार भवन  परिसर में मुखिया राम एकबाल चौरसिया की अध्यक्षता में अपनी पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शेखर सुमन मधुकर, पीओ राशिद अशरफ़, पीटीए अरुण कुमार , सीडीपीओ वशु श्री , बिजली जेई अनिरुद्ध कुमार, पंचाय सचिव, रोजगार सेवक रविकांत कुमार,  सरपंच राम लगन सहनी, पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर राय, पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र राय, आदि के साथ ही सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम के समापन पर पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मुखिया, एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
कार्यक्रम में  विभिन्न मामलों के कुल 23 आवेदन प्राप्त किए गए जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम जोड़ने के लिए 6 नल जल नाली गली में 4  भुमि विवाद के 2 आपूर्ति के 2  पेंशन योजना के 2 एवं अन्य के 7 आवेदन प्राप्त किए गए प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन के लिए सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों को भेज दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के साथ ही भारी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।