नयागांव में हुआ नोडल शिक्षकों का परीक्षण–जिले के सभी विद्यालय में होंगे प्लास्टिक वारियर– रिपोर्ट गोपाल सहनी बिहार/छपरा। नयागांव (सारण)संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम UNEP द्वारा संचालित कार्यक्रम टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज गतिविधि के अंतर्गत सारण जिले में नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में सम्पन्न हुआ इस दौरान एकल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन उपयोग रोकने संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारत स्काउट गाइड सारण के सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि तथा प्राचार्य अरुण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस एक दिवसीय वर्कशॉप में जिले के विभिन्न मध्य,उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के शिक्षक भाग लिए जिसमें मुख्य रूप से गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव,मध्य विद्यालय महदलीचक,आदर्श मध्य विद्यालय खैरा,बुनियादी विद्यालय अगहरा,राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागांव,उत्क्रमिक मध्य विद्यालय डुमरी बुजुर्ग, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय वस्ती जलाल सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक भाग लिए।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड सारण के सदस्य अनीश कुमार एवं सूरज पाटवा के नेतृत्व में किया गया।जिसमें लगभग 18 विद्यालय के नोडल शिक्षक प्रशिक्षण लिए।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग स्काउट सोनु कुमार तथा बिपुल कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।