पति को छोड़ पति के दोस्त के साथ डेढ़ लाख नगद और लाखों की गहने लेकर महिला फरार, प्राथमिकी दर्ज– रिपोर्ट गोपाल सहनी। नयागांव (सारण)नयागांव थाना क्षेत्र के बरियार चक गांव के एक घर से एक महिला अपने पति को सोता छोड़कर पति के दोस्त के साथ सोमवार की रात्रि से ही फरार है महिला अपने साथ घर मे रखा 12भर सोने का जेवरात,तिजोरी में रखा डेढ़ लाख रुपए नगद तथा जमीन का कागजात लेकर भागी है जिसके लेकर गायब महिला के पति के फर्द ब्यान पर नयागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमे महिला के पति ने अपने गांव बरियारचक के ही अपने पड़ोसी दोस्त उत्पल कुमार सिंह पिता विश्वजीत सिंह तथा माता चंदा रानी पर अपनी पत्नी को गलत नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए यह प्राथमिकी दर्ज कराई है आवेदक ने बताया कि मेरी पत्नी अपने मोबाइल नंबर से उत्पल कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर कभी कभी बात करती रहती थी मेरे घर उसका आना जाना भी रहता था इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी पत्नी को उत्पल कुमार ने ही भगाया है।पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की बरामदगी एवं उसके साथ किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए नयागांव पुलिस से गुहार लगाई ।