विहार/वैशाली।मालपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में चेतना सत्र का आयोजन किया गया

0
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र के मालपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में चेतना सत्र का आयोजन किया गया। चेतना सत्र के दौरान विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के उपस्थित कुल विद्यार्थियों में से 30 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय मालपुर के छात्रों में प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से चेतना सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेतना सत्र में सैंकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे 30 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। सफल विद्यार्थियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालपुर में संचालित आर0 एस0 आर0 एजुकेशनल सोसाईटी के निदेशक अजय कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यकम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विपिन कुमार ठाकुर ने की।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी के निदेशक अजय कुमार ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे प्रतियोगिता का अहम महत्व है। प्रतियोगिता में सफल होने के बाद ही विद्यार्थी जीवन को सफल बना सकते है। प्रतियोगिता में सफल हुए विद्यार्थी ही आज के समय में अपने मंजिल को प्राप्त करते है. चाहे वो जॉब के क्षेत्र में हो या खेल के क्षेत्र में हो या किसी अन्य क्षेत्र में प्रतियोगिता में सफल होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य लालदेव पंडित,सहायक शिक्षक मो0 कलीम, संजय कुमार, किशन कुमार, ज्योत्सना कुमारी, आशा कुमारी, संजू कुमारी, भगवती कुमारी एवं शक्ति मांझी मौजूद रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।