बिहार/वैशाली।जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुए जमकर मारपीट
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर के बरडीहा तुर्की गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुए जमकर मारपीट मामले में गंभीर रूप से घायल महिला ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर 10 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी कर रही । थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी शुभकान्त राय की पत्नी संगीता देवी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वह अपने खेत मे धान रोपने के लिए पानी पटवा रही थी। तभी गांव के ही महेश्वर राय, मुरारी राय, अशोक राय, विनोद राय, उषा देवी, धर्मशीला देवी, ममता देवी, बबिता देवी, रवीना कुमारी एवं सोनम कुमारी ने मिलकर एक मत से आया और जमीन में पानी पटाने से मना करते हुए गालीगलौज करने लगा। गालीगलौज करने से मना करने पर उक्त आरोपियों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान बचाने आये उसके पुत्र एवं पुत्री को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने गले से सोने का जितिया एवं मंगलसूत्र छीन लिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। इस मामले में पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि महिला द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापेमारी की जा रही है।