बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर में 21जुलाई को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के साथ थाना तुलसीपुर में तुलसीपुर सर्किल के चारों थानों के विवेचकों व थाना स्थानीय पर उपस्थित समस्त हे0कां0/बीट आरक्षी/ महिला आरक्षी गण को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान 1- विवेचनाओं का निस्तारण 2-रंजिशों का चिन्हांकन 3-गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही 4-आपरेशन शिकंजा, 5- आपरेशन तमंचा 6- त्रिनेत्र अभियान के बारे मे सभी को ब्रीफ कर अक्षरशः पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।
एसपी द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने व अराजक तत्वों से निपटने हेतु मोहल्ला कमेटी व सांप्रदायिक व्यक्तियों के निगरानी संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । शासन द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो व मिशन शक्ति के बारे में सभी को जागरूक करने हेतु समस्त अधिकारी कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समस्त विवेचको के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के अभिलेखों को अद्यावधिक करके उचित रखरखाव करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं थाने में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मचारियों का भोजनालय चेक किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777