बिहार/वैशाली।ईंट निर्माता संघ की विशेष बैठक शनिवार को आयोजित की गई।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
वैशाली/पातेपुर बाजार स्थित विश्वनाथ राय डिग्री महाविद्यालय परिसर में ईंट निर्माता संघ की विशेष बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय ईंट निर्माता संघ का गठन किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रविभुषण प्रसाद उर्फ डबलु, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह,उप सचिव रंजीत चौधरी,को मनोनीत किया गया। बैठक में ईंट निर्माताओं ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया कि जीएसटी में बढ़ोतरी एवं कोयले के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में सभी इंट निर्माता सत्र 2022 एवं 2023 में ईंट का निर्माण अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोहन चौरसिया,कौशल झा , निवर्तमान मुखिया इंजीनियर मनोज कुमार सिंह, पुर्व उप प्रमुख मुकेश कुमार यादव उर्फ पिंटु यादव,मोहन राय, सचिव रंजीत कुमार, उपेन्द्र साह, पुर्व मुखिया राजीव कुमार चौधरी उर्फ राजू चौधरी, पुर्व मुखिया अजय सहनी, दीलीप सिंह, लालु सिंह, धनंजय चौधरी,शिबु साह,राजु कुमार राय, सुरेंद्र राय, पुर्व जिला पार्षद सुरेश चंद्र राय, राजीव कुमार, हरिचंद्र राय, मोहम्मद वशीम आदि के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी ईंट निर्माता उपस्थित थे।