बिहार/पटना।बादल फिल्म्स एंड म्यूजिक इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी
ज़िन्दगी का फरेब “फस्ट पोस्टर हुआ लाँच !
सनोवर खान के साथ नसीम रब्बानी की रिपोर्ट
पटना : बादल फिल्म्स एंड म्यूजिक इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी !
बॉलीवुड सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर बादल गुप्ता के निर्देशन में बनी फ़िल्म एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री एक्शन रोमांस से भरपूर है ! इस फ़िल्म मे मीडिया जगत के जाने-माने क्राइम रिपोर्टर राहुल खन्ना एक जांबाज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे , राहुल खन्ना के लिए इस फ़िल्म मे एक स्पेशल रोल लिखवाया गया था , जिस किरदार को राहुल खन्ना ने बखूबी निभाया है , मुंबई से फिल्म डायरेक्टर बादल गुप्ता ने टेलिफोनिक वार्तालाप में बताया की ये फ़िल्म पति पत्नी के रिश्तों पर आधारित है ! आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में प्यार कम और फरेब ज्यादा बढ़ चुका है ! सामाजिक विचारधारा पर बनाई गई इस फिल्म के कई किरदार ऐसे हैं जो समाज में रहने वाले पति पत्नी के जीवन को बहुत करीब से देखा है ! पति-पत्नी के रिश्तो में दरार पड़ने के बाद इंसान का मानसिक संतुलन कैसे बिगड़ता है आप इस फिल्म के माध्यम से समझ सकते हैं! जब पति पत्नी का रिश्ता आपस में विश्वास के साथ विश्वासघात करने लगता है तब शांति और सुकून पाने के लिए दोनों पति पत्नी अपने अपने प्यार की चाहत में गैर लोगों के साथ रिश्ते बनाने लगते है ! और खुशियां बांटने लगते हैं ! यही कारण से पति पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है ! और बाद में दोनों पति-पत्नी का जीवन बहुत ही कष्टदायक गुजरता है ! ये मैसेज हर वर्ग के लोगों से जुड़ा हुआ है! हर इंसान के जीवन में खुशहाल जिंदगी जीने की चाहत होती है ! लेकिन पैसे कमाने की लालच में लोग अपने रिश्तो को सुचारु रूप से निभाना मुनासिब नहीं समझते है ! प्यार और विश्वासघात का दूसरा नाम ही फरेब है ! इस फिल्म के मुख्य भूमिका में अपूर्वा नैन , राहुल खन्ना (पत्रकार ) , नीलम प्रसाद , पुरण किरी ,अजय सोनी , पंकज अरोड़ा , अजय पुरकर, अमित लेखवानी, नारी आहुजा , सपना प्रसाद , ओ पी जैन , अशोक खांडेलवाल , भूपेंदर सिंह , कृष्णा वंसल एवं अन्य कलाकार है ! फ़िल्म एडिटर तारा सिंह , राजू सिंह , बैक ग्राउंड म्यूजिक अमित राठौर , कैमरामैन जगजीत सिंह है ! फिल्म बनकर रिलीज होने को तैयार है ! आप सभी दर्शकों से मेरी गुजारिश है की आप अपना प्यार दुलार आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ बनाए रखिएगा ! ये फ़िल्म एकदम साफ सुथरी है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर सिनेमा हॉल मे देख सकते है ! आप लोगों के प्यार दुलार आशीर्वाद से मेरी आगामी फिल्म एक सीआईडी पुलिस ऑफिसर के जीवन पर आधारित है ! जिसके मुख्य भूमिका में पत्रकार राहुल खन्ना जी नजर आएंगे ! इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई गोवा और बिहार में की जाएगी ! एक फ़िल्म डायरेक्टर होने के नाते मै हमेशा सामाजिक मुद्दों को नजर में रखते हुए फिल्म बनाना चाहता हूं ! बहुत जल्द मै अपनी आगामी फ़िल्म की घोषणा आप सभी दर्शकों के प्यार दुलार आशीर्वाद से करने वाला हूं !!!