व्हाट्सएप नम्बर 9452247111 एवं 9452257111 पर शिकायत कर खेती किसानी समस्या का समाधान पायें कृषक भाई 25 जुलाई, 2022 को
बलरामपुर। कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रेषु कुमार गौतम किसान भाइयों को सूचित करते हुये बताया कि कृषि विभाग द्वारा सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली (पी0सी0एस0आर0एस0) कार्यक्रम किसान भाइयों के खेतों/फसलों/बागवानी आदि में लगने वाले रोगो/कीड़ो/खरपतावारों से सम्बन्धित समस्याओं का निदान 48 घण्टे के अन्दर पोर्टल के माध्यम से उनके मोबाइल नम्बर पर दी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी किसान भाई के खेत में खरपतवार, रोग, कीेड़े की समस्या है तो किसान भाई उसका फोटो खींच कर और समस्या लिख कर व्हाट्सएप नम्बर- 9452247111 एवं 9452257111 पर भेजना होता है जिसको कृषि विभाग/कृषि विश्वविद्यालय/के0वी0के0 के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों द्वारा 48 घण्टे के अन्दर समाधान कर दिया जाता है एवं सम्बन्धित किसान भाइयों को घर बैठे ही जानकारी प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील, जागरुक एवं शिक्षित कृषक भाई इसका लाभ जनपद बलरामपुर में प्राप्त कर रहे है अभी तक पोर्टल पर कुल 678 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसका समाधान कर दिया गया है। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट