बिहार,वैशाली/महुआ हाजीपुर एसएच 49 का हाल, स्थानीय लोगों ने गड्ढे में लगाए सांकेतिक चिन्ह

0

महुआ हाजीपुर एसएच 49 का हाल, स्थानीय लोगों ने गड्ढे में लगाए सांकेतिक चिन्ह
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ हाजीपुर व्यस्तम मुख्य मार्ग पर महुआ मंगरू चौक कढनिया के पास पुलिया का किनारा ध्वस्त होने से खतरे की बादल मंडराने लगी है। पुलिया के पास इस कदर गड्ढा बन गया है कि उसमें गिर कर गई छोटी गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गई हैगुरुवार को स्थानीय लोगों ने गड्ढे में सांकेतिक चिन्ह लगाकर लोगों को खतरे से बचने का आगाह किया है।
मंगरू चौक का कढनिया के पास पुलिया के किनारे का उतरी भाग ध्वस्त हो जाने से कई वाहन उसमें गिरकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। लोगों ने खतरा से बचने के लिए ध्वस्त पुलिया के पास बांस बल्ली गाकर संकेतिक चिन्ह लगा दिया है। ताकि गाड़ी चालक खतरे से बच सकें। लोगों ने बताया कि व्यस्तम मार्ग पर पुलिया ध्वस्त हो जाने से खतरे की आशंका बनी हुई है। दिन में तो बस पुलिया के पास लगाए गए बांस बल्ले से चालकों को पता चल जाता है कि उक्त स्थान के पास खतरा है। जबकि रात को दिक्कत आती है। यहां पर पुलिया ध्वस्त होने के कारण गाड़ियों को निकलने में दिक्कत होती है। जिससे मार्ग जाम भी हो जाता है। यह मार्ग से उत्तरी इलाका सिलीगुड़ी, समस्तीपुर, ताजपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, पातेपुर, रोसड़ा, बारिशनगर आदि दूरदराज के लिए गाड़ियां चलती है। वहीं दक्षिणी इलाके पटना, कोलकाता, रांची, छपरा, गोरखपुर सहित दर्जनों शहरों के लिए गाड़ियां चलती है। इसके बावजूद वेस्टर्न सड़क पर ध्वस्त हुई पुलिया की किनारा को मरम्मति के लिए विभाग सजग नहीं हो रहा है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।