स्थानीय बिहार विधान परिषद सभागार में वेब पत्रकारिता पर एक सेमिनार क आयोजन किया गया।। “उद्घाटन सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने किया” पटना/डिजिटल मीडिया की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। समाज में सूचना क्रांतिआई है।यदि वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता के भरोसे लायक बना ले तो समाज का बहुत भला होगा। जनसंपर्क विभाग में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाई गई यह बातें जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने वेव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पटना इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार कार्यशाला एवम् सम्मान के मौके कहा। उन्होंने आगे कहा कि सूचना क्रांति के दौर में हर गांव में हर व्यक्ति मोबाइल फोन से जुड़ा है जहां-जहां इंटरनेट की सुविधा है हम एक खबर से दूसरे खबर तक पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या डिजिटल के द्वारा हम समाचार की जानकारी लेते हैं जो कम समय में मुझे पूरा समाचार मिल जाता है मैं भी इसका उपयोग करता हूं। उन्होंने कहां प्रिंट मीडिया से भी पहले हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से समाचार की जानकारियां हासिल कर लेते हैं। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि खबरों की सत्यता सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा की आधुनिक युग में वेब मीडिया के महत्व और प्रभाव को बताने की आवश्यकता नहीं है विधान परिषद के बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी एम एल सी डा. संजय प्रकाश मयुख ने वेब पत्रकारों को खबर के असर की चर्चा करते हुए कहा कि कहीं ऐसी खबरें हैं जो पहले वायरल होती है और बाद में अन्य मीडिया में खबर आती है छोटे से पोर्टल पर आने वाली खबरें की वर्तमान समय में बड़ी खबर बन जाती है। इस अवसर पर वेब मीडिया से जुड़े सीनियर/जूनियर पत्रकारों को सम्मानित किया गया,जिसमे ज्ञानेश्वर,अमिताभ ओझा,हेमंत, एस एन श्याम,विश्वमोहन चौधरी “सन्त”, सूरज,रूपक शर्मा, जय कुमार झा,आलोक कुमार आदि को।