बिहार/वैशाली के महुआ पहुंचे एडीजी ने की कांडो की समीक्षा

0

महुआ पहुंचे एडीजी ने की कांडो की समीक्षा⇐
दो घंटे तक थाने पर रुक कर विभिन्न कांडों की समीक्षा, थानाध्यक्ष सहित विभिन्न कांडों के अनुसंधानक से लिया फीडबैक, एडीजी के आने को लेकर दिन भर थाने पर रही विशेष चौकसी
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ थाने पर बुधवार को पहुंचे एडीजी पारसनाथ ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान कर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए। उनके आने को लेकर यहां थाने पर दिन भर विशेष चौकसी रही।
यहां आने पर अपराहन करीब 3:00 बजे पहुंचे एडीजी पारसनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच वे यहां कक्ष में पुलिस अधीक्षक मनीष के साथ थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक कर लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मद्य निषेध पर विशेष चौकसी बरतने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, अपराधियों, वांछितों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही हत्या, लूट, अपहरण, रेप, डकैती, महिला उत्पीड़न आदि कांडो पर विशेष समीक्षा कर इसके अनुसंधान को कई दिशा निर्देश दिए। खास तौर पर एडीजी ने पुलिस पदाधिकारियों को आम लोगों से दोस्ताना संबंध रखने के साथ पुलिस पब्लिक मधुर संबंध बनाने पर भी जोर दिया। यहां थाने पर एडीजी को आगमन को लेकर चौकसी के साथ विशेष तैयारी की गई थी। मुख्य द्वार से लेकर थाना परिसर को कालीन से सजाया गया था। एडीजी यहां थाना कक्ष से निकलकर हेल्प डेस्क पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी से कई जानकारियां हासिल की और उसे दिशा निर्देश दिए। हालांकि यहां एडीजी मीडिया के समक्ष मुखातिब नहीं हुए। थाना भवन से बाहर निकल कर गाड़ी पर बैठ निकल गए। इस मौके पर एसडीपीओ पूनम केसरी, थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, सर्किल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव, परशुराम सिंह, रामाशंकर साह, पुष्पराज शर्मा, संतोष पंकज, आशुतोष शुक्ला, मोनी आदि उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।