बिहार,वैशाली/महुआ थाना अध्यक्ष के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई

टेंपो से 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

0

महुआ थाना अध्यक्ष के निर्देशन में हुई बड़ी कार्रवाई
महुआ, नवनीत कुमार
बीते 11 वर्षों से फरार चल रहे सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई आरोपों में पांच नामजदो को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
यह गिरफ्तारी मंगलवार की रात महुआ थाने के बिरना लखन सेन और कर्णपुरा गांव से हुई। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मामलों के आरोपी पांच नामजदो को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा, संप्रदायिक दंगा, हत्या का प्रयास मामले में बिरना लखन सेन गांव से रवि शंकर पासवान, अभय पासवान और राजकुमार मांझी, कर्णपुरा गांव से वीरेंद्र मांझी और रामवृक्ष मांझी को गिरफ्तार किया गया। सभी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 

टेंपो से 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
महुआ। नवनीत
महुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेंपो ढोए जा रहे 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। यह बरामदगी बुधवार को महुआ थाने के हरपुर बेलवा गांव के पास से हुई।
थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो से अंग्रेजी शराब ढोया जा रहा है। इस बीच छापेमारी की गई। जिसमें टेंपो पर लदे 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक अलेक्जेंडर सोरेन द्वारा यह कार्रवाई की गई। टेंपो चालक और मालिक पर कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।